श्रीसूक्तम् व लक्ष्मीसूक्तम् पाठ: यह देवी लक्ष्मी जी को समर्पित संस्कृत में लिखा मंत्र है जिसे हम श्री सूक्त पाठ या लक्ष्मी सूक्त भी कहते है | यह सूक्त ऋग्वेद से लिया गया है | दीपावली के दिन ‘श्री यंत्र’ की स्थापना करें। देवी महालक्ष्मी को कमलगट्टे की या लाल कमल के फूल की माला पहनायें। इस मंत्र का 1100 जाप करने के बाद श्री सूक्त का पाठ करे “ॐ श्रीं ह्यीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्यीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः” मंत्र का जाप रुद्राक्ष, स्फटिक, लाल चंदन या कमल गट्टे की माला से करें। जाप के पश्चात् आप इस मंत्र से हवन भी कर सकते है लक्ष्मी गायत्री मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है “ॐ महादेव्यै च विद्महे विष्णु पत्नयै च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्” दीपावली के दिन घर में श्री यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, बीसायंत्र के पूजन से जीवन में सुख, समृद्धि व धन की प्राप्ति होती है।